क्राइम

अवैध शराब पैकारियों को चलाने में ठेकेदार के हौसले बुलंद पुलिस व आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मझौली में शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा जगह-जगह बेची जा रही अवैध शराब
रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । ठेकेदार के द्वारा गाँव गाँव अवैध शराब की पैकारियां को चलाने में ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हो गए कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद भी ठेकेदार के गुर्गे देलेरी से टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन से शराब की सप्लाई की जाती है । पुलिस एवं आबकारी विभाग आंखमूद देखते रहते हैं। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने में नाकाम साबित हो रहें हैं। पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के मौन रवैया से इन दिनों शराब ठेकेदार द्वारा गांव गांव तक अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेकेदार के द्वारा बिना भय रोक-टोक के शराब बेचने का कारोबार दिलेरी से किया जा रहा है। गांव की गलियों में चारों तरफ अवैध शराब की बिक्री के चलन से गांव क्षेत्र के युवा वर्ग शराब की लत में आकर अपराध के गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं
जिम्मेदारों पर खड़े हो रहे सवाल अवैध शराब पैकारियों पर कार्रवाई न होने के कारण संबंधित जिम्मेदार पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के ऊपर मिलीभगत के सवाल खड़े हो रहे हैं मिलीभगत के सवाल खड़े हो रहे हैं खास बात यह है कि लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं क्षेत्रीय लोगों की शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी अधिकारी के मौन रवैया से यह अनुभव लगाया जा सकता है कि आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदारों के माध्यम से ही अवैध शराब पैकारियों के जरिए बिक्री करवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button