मध्य प्रदेश

अनिल मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । स्वास्थ्य विभाग में अड़तीस वर्ष सेवा के उपरांत अनिल मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर सीएमएचओ कटनी आफिस में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ, डॉ,. आरके आठया, डॉ शोभा चौधरी, डी,एच,ओ, डॉ राजेश केवट, डी,आई,ओ, डॉ मोहन्ती, डी,एच,ओ, अनीता उसरेठे, मनोज पसारे सहित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं । विदाई समारोह में अधिकारियों ने अनिल मिश्रा के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विदाई समारोह में उनके परिवारजन भी उपास्थित रहे जिनमें परशुराम मिश्रा, सुनील मिश्रा, सुशील मिश्रा, बृजेश मिश्रा, मनीष रंजन मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, आकर्ष मिश्रा, शुभांशु रंजन मिश्रा, अंकित मिश्रा, आदित्य ब्यौहार, बसंत चौरसिया, संदीप सोनी, सतीश चौरसिया, रिषभ ब्यौहार, छुट्टू गुप्ता आदि उपास्थित रहे। उमरियापान पहुँच कर बड़ी माई मंदिर में पूजन अर्चना कर बावली हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लिया । अनिल मिश्रा के घर पहुंचने पर परिवारजनों ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button