मध्य प्रदेश
आचार्य बसंत गर्ग हुए सेवानिवृत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सरस्वती उमा विद्यालय उमरियापान में पदस्थ आचार्य कार्यालय प्रमुख बसंत गर्ग अपनी तीन दशकों की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शाल श्रीफल भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई ।
विद्यालय परिवार ने बसंत गर्ग के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अध्यक्ष डा. आरसी मिश्रा, व्यवस्थापक आरके दीक्षित, रामविशाल नामदेव, कालूराम चौरसिया, विजय सोनी, मगनलाल चौरसिया, विनोद साहू, चंद्रेश चौरसिया, प्राचार्य आरके पटेल सहित स्टाफ की मौजूदगी रही । संचालन आचार्य शंकरलाल विश्वकर्मा ने किया। अंत में बैंडबाजों के साथ बसंत गर्ग को विद्यालय प्रांगण से विदा किया गया।