खेलमध्य प्रदेशमनोरंजन

आनंद उत्सव के तहत कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

बेगमगंज । मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से नगर पालिका परिषद बेगमगंज द्वारा प्रथम चरण में सोमवार को चोर बावड़ी व्यायाम शाला में आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर परंपरागत खेलों कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका क्षेत्र के लोगों ने आनंद उठाया कुश्ती प्रतियोगिता में बुजुर्ग पहलवान विजय सिंह घोसी एवं शंकर पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जो बड़ा ही रोमांचकारी रहा बुजुर्गों के मैदान में उतरते ही युवाओं में जोश भर गया और उन्होंने भी कसरत के दांव पेच अपनी बराबरी की जोड़ों के बीच लोगों के सामने प्रदर्शित कर वाहवाही लूटी । वहीं युवाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
17 जनवरी को निबंध रंगोली और क्रिकेट प्रतियोगिताएं इसी क्रम में आयोजित होंगी वहीं 18 जनवरी को बोरा दौड़ और नींबू चम्मच रेस के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का आंखों देखा हाल रिटायर्ड शिक्षक प्रदीप सोनी सोनी ने प्रस्तुत करते हुए लोगों में उत्साह और उमंग का संचार किया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में परंपरागत खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नपापाध्यक्ष आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, अखाड़ों के उस्ताद रामसेवक घोसी, डॉ नितिन तोमर, पूर्व पहलवान एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, पार्षद अजय सिंह जाट, प्रवीण जैन, महेशचंद साहू, बद्री महाराज, अशोक श्रीवास्तव, सतीश सक्सेना, सऊद शाह खान, प्रभु सेन, सहित अनेकों जनप्रतिनिधि प्रतिष्ठित जन तथा दर्शक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button