उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह में मीडियाकर्मियों को किया सम्मानित, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
गैरतगंज। गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व संसाद स्व. कैलाश नारायण सारंग के जन्मदिवस के अवसर पर कायस्थ समाज द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय मीडियाकर्मियों का ट्राफी देकर सम्मान किया गया। आयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्वर्गीय कैलाश सारंग के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कायस्थ समाज द्वारा नगर के चौथे स्तम्भ के रूप में कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों का माला पहनाकर एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान की ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के मुख्य बस स्टैंड पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद समाज के जिलाध्यक्ष रामकृपाल श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, अनुपम चित्रांशी, मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय जैन, कायस्थ समाज के युवा जिलाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में मीडियाकर्मियों की समाज मे महत्ता पर प्रकाश डाला। समाज को आइना दिखाने के साथ शासन प्रशासन की अच्छी एवं बुरी खबरो को समाज मे बेख़ौफ़ ढंग से लाने के लिए मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम में मनोज श्रीवास्तव, सत्यकाम श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव आलमपुर, तहसील युवा अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, अमित खरे, राजेंद्र विसरिया, नीरज खरे, योगेश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे |