कृषिमध्य प्रदेश

किसानों के खाते में डाली गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जनपद पंचायत के सभागार में तहसीलदार एसआर देशमुख एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी की विशेष मौजूदगी में क्षेत्र की किसानों द्वारा उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 16वीं किस्त डाले जाने का सीधा लाइव प्रसारण महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री द्वारा होते हुए देखा गया।
आज सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के 42239 किसानों को 84478000 रुपए की सम्मान निधि वितरित की गई ।
तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि प्रतिवर्ष तीन किस्तों में किसानों को ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत एक साल में ₹6000 की राशि दी जा रही है। इस प्रकार प्रत्येक किसान के खाते में एक साल में 12000 की राशि प्रदान की जा रही है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button