मध्य प्रदेश

खुदाई के दौरान मजदूर को मिले ब्रिटिश कालीन सिक्के, मजदूर ने कोतवाली टीआई के किया सुपुर्द

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले में कई अनमोल रत्न जमीन के अंदर से आए दिन निकलते रहते हैं इसी क्रम में बुधवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के असाटी वार्ड में मकान निर्माण के कालम खुदाई के दौरान वहां से ब्रिटिश कालीन सिक्के निकले जिसे मजदूर हल्ले अहिरवार ने उठा लिया और अपने घर ले गया, लेकिन उसके बाद इन सिक्कों को लेकर कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत के पास पहुंचा और उन्हें यह सिक्के सौंप दिए।जानकारी देते हुए मजदूर है हल्ले अहिरवार ने बताया कि अतुल लस्सी वालों के मकान के पीछे एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। वहां पिलर की खुदाई चल रही थी इसी दौरान गड्ढा खोदते समय वहां से चांदी के सिक्के निकले जब उसने और नीचे तक खुदाई की तो करीब 240 सिक्के वहां से निकले जिन्हें लेकर वह अपने घर बड़ापुरा चला गया, लेकिन उसे इन सिक्कों को रखने में परेशानी हुई क्योंकि यह सिक्के काफी प्राचीन थे इसलिए वह सभी सिक्कों को लेकर कोतवाली पहुंचा और टीआई विजय सिंह राजपूत के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सभी ब्रिटिश कालीन सिक्के हैं जो काफी प्राचीन है 240 सिक्के मजदूर को मिले हैं जिसकी जांच के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button