मध्य प्रदेश

गढ़ी में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी । गढ़ी के ग्राम पंचायत भवन में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी त्यौहार जैसे रामनवमी, हनुमान जयंती, नवरात्रि, रमजान शरीफ को लेकर चर्चा हुई । जिसमें बताया गया कि हम सभी लोगों को मिलकर समस्त त्योहारों को मनाना है और किसी भी प्रकार का ऐसा कोई काम नहीं करना है कि जिससे किसी के धर्म एवं आस्था को ठेस पहुंचे और बताया गया है कि इस देश में शांति सद्भावना एवं भाईचारे से रहना ही सबसे बड़ा धर्म है ।
बैठक में गैरतगंज थाना प्रभारी महेश टांडेकर, पुलिस चौकी गढ़ी प्रभारी नेहा अहिरवार, भाजपा वरिष्ठ नेता भागचंद चौरसिया, गढ़ी सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, नीरज चौरसिया हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिजवान भाई, सैयद साजिद अली पटेल, रतनलाल आदिवासी, पटवारी नंदकिशोर अहिरवार , नितिन माहेश्वरी, राजकुमार चौरसिया, संजय जाटव, अथर अली, आफताब अली, सौरभ चौरसिया, अमर खत्री, प्रकाश बाबू जाटव एवं समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button