पंचायत चुनाव के पूर्व सीएम ने की घोषणा :पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा समरस पंचायतों एवं विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार की घोषणाएं की गई हैं। ऐसी ग्राम पंचायतें, जहां निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध रूप से किया जाता है तो उस पंचायत को 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
संपूर्ण पंचायत अर्थात समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते है तो पंचायत को प्रोत्साहन स्वरूप 7 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है तो पंचायत को 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
पंचायतों को विकास की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए 4 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार
जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार
स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार
महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार
प्रत्येक वर्ग के लिए तीन पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
प्रथम पुरस्कार : 50 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार : 25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार : 15 लाख रुपए