मध्य प्रदेश
बाघ ने किया किले की पहाड़ी पर गाय का शिकार

रायसेन । बाघ ने किया रायसेन किले की पहाड़ी पर गाय का शिकार
सुबह घूमने गए लोगों ने बाघ का बनाया वीडियो।
आम लोगों को देखकर बाघ बहुत तेज़ी से गुर्राया।
आम लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मोके पर पहुँची।
वार्ड नंबर 1 नरापुरा के पास से किले पर जाने वाली सड़क पर किया बाघ ने गाय का शिकार।
विगत कई दिनों से रायसेन नगर के आसपास है बाघ का मूवमेंट।
वन विभाग का अमला बाघ की तलाश में जुटा।
ड्रोन कैमरे से भी बाघ की तलाश कर रहा है वन विभाग।
आम जनता बाघ के शहर के आसपास के मूवमेंट से चिंतित।
वन विभाग के अधिकारी बाघ से बचने के लिए सावधानी बरतने की कर रहे है अपील।