धार्मिकमध्य प्रदेश

श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर सहित शिवालयों में भीड़भाड़ शुरू, एसपी व एएसपी संभाले व्यवस्थाएं

ब्यूरो चीफ : भगवतसिंह लोधी
दमोह । महाशिवरात्रि पर्व पर पट खुलते ही मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलादसिंह पटेल, राहुल सिंह लोक सभा प्रत्याशी सहित हजारों भक्तों ने जल अभिषेक दर्शन किए। कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के निर्देशन में बांदकपुर मंदिर सहित भोलेनाथ के मंदिरों में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्णता रूप से अलर्ट है, देर सुबह से भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. कांवरिया भी जयकारे लगाते हुए श्री देव जागेश्वर नाथ भोले बाबा के दर्शन कर आराधना कर रहे हैं, सुबह 7 बजे तक 10000 से अधिक भक्तों ने दर्शन कर लिए हैं। एसपी सुनील तिवारी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी जाता नीतेश पटेल, एसडीओपी पथरिया रघु केशरी, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, एसएलआर रामराज गुप्ता, प्यारेलाल विश्वकर्मा, आरआई लक्ष्मण मिश्रा, पटवारी परम लाल,चौकी प्रभारी बांदकपुर गणेश दुबे, थाना प्रभारी हिंडोरिया अमित गौतम के अलावा और भी जिले के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैनात है।

Related Articles

Back to top button