धार्मिकमध्य प्रदेश

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में नगर की भक्ति का रसपान करा रहे महन्त

जिसकी प्रतिमा इतनी सुन्दर व कितना सुन्दर होगा सुन झूम उठे भक्त 
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास 
जबलपुर । जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के रस पान व भगवान की भक्ति में लीन हो कर झूम रहे उपस्थित श्रोतागण।
सिहोरा क्षेत्र के उपनगर खितौला में  30 मार्च से जय भवानी कालौनी खितौला बाजार बारीबहू स्टेडियम के पीछे श्री सदगुरुदेव श्री श्री 1008 सीता शरण जू शिध्द महाराज लोढ़ा पहाड़ धाम कुर्रे व पूर्वजों के आशीर्वाद से वार्ड क्रमाक 13 के वार्ड पार्षद राजेश चौबे द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल 2023 तक दोपहर 3:30 बजे से साप्ताहिक मंच में विराजमान कथा वाचक महंत श्री सन्त सीता रामशरण महाराज व कथा श्रोता पुरुषोत्तम लाल संग जयंती चौबे द्वारा भक्ति भाव का रसपान किया जा रहा है ।
संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत गुरूवार 30 मार्च को कलश यात्रा, पूजन के साथ भागवत की बैठकी की गई । 31 मार्च दिन शुक्रवार को कपिल उपख्यान, सुखदेव आगमन हुआ । 1 अप्रैल दिन शनिवार शाम से सति चरित्र, ध्रुव चरित्र का आयोजन । 2 अप्रैल दिन रविवार को भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सवों व बाल लीला का वर्णन किया गया । 3 अप्रैल दिन सोमवार को गोवर्धन पूजा सहित श्री हरि को छप्पन भोग लगाया गया । 4 अप्रैल दिन मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण की बारात नगर में बैंड बाजे बघी डिस्कों लाईट के साथ भक्त गण नाचते-गाते कथा स्थल पर श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के लिए पहुचे । 5 अप्रैल दिन बुधवार को सुदामा चरित्र परिक्षित मोक्ष व कथा विश्राम होगा । वही कल 6 अपैल दिन गुरुवार को हवन पूजन के साथ कन्या भोजन भण्डारे का आयोजन संपन्न कराया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button