मध्य प्रदेश
सड़क के दोनों और डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन
रिपोर्टर : तिलक शाक्या
रायसेन। नगर के पाटनदेव क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 और 14 में शीघ्र डिवाइडर बनवाने हेतु पाटनदेव के युवाओं एवं दुकानदारों द्वारा कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि डिवाइडर ना होने के कारण आमजनों को रोड पार करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा रहा है एवं आऐ दिन सड़क दुर्घटनाऐं हो रही है । युवाओं द्वारा पहले अस्थाई रूप से पत्थर पर सफेद चूना डालकर हाईलाइट किया गया था। परंतु अज्ञात व्यक्तियों द्वारा, मुंह छिपाकर उन्हें हटा दिया गया; मोहल्ले में नल ना आने के कारण लोग पहले ही पीड़ित थे! जिसके कारण उन्हें टैंकर से पानी भरने के लिए बार-बार रोड पार करना पड़ता है। जिसने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है।