हर्षोल्लास से मनाई गई ईद, सुबह नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिल दी मुबारकवाद
सिलवानी । खुशियों का सौगात लेकर आए चांद का शुक्रवार को रात में दीदार होने के बाद शनिवार की सुबह से ईद मनाने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 7:30 बजे ईदगाह में मौलाना अनस साहब, 8 बजे जामा मस्जिद में मौलाना जैनुल आबेदीन साहब, 8:15 बजे बिलाल मस्जिद में मौलाना जुबेर साहब द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद मुबारकवाद का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाई दी। मुस्लिम भाइयों ने अपने मित्रों को भी अपने घरों पर बुलाकर मीठी ईदी दी और तरह-तरह के व्यंजन एवं सेवइयां खिलाई। ईद के मौके पर बढ़े-बूढ़े, युवा, बच्चे, महिलाएं सभी नए-नए कपड़े पहनकर ईद की खुशियां मनाई। वहीं इस मौके पर युवाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह रहा। लोग वाट्सएप आदि से अपने मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों को ईद की मुबारकवाद दी। वहीं ईदगाह पर विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, एसडीओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार सीजी गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि मोहन साहू ने लोगों ईद की मुबारकबाद दी।