होलिका दहन के साथ रंग, गुलाल की होली नगर में रही उत्सवो की धूम

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन के साथ ही रंग, गुलाल उत्सव की रही धूम एक दूसरे को सभी ने होली की शुभकामनाये दी। और गुलाल लगा कर मिले गले।
शहर में रविवार की रात्रि 10:30 बजे भद्रा उपरांत के बाद से होलिका दहन का मुहर्त के बाद देर रात तक होलिका दहन का कार्य चलता रहा। सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र की इन जगहो पर किया गया होलिका दहन – बाबा ताल शिव मंदिर, मैना कुआ, बस स्टैंड, गौरी तिराहा, आजाद चौक, झंडाबाजार, कटरा मोहल्ला, मझौली बाईपास, नया बस स्टैंड, मनसकरा, अस्पताल मार्ग के साथ ज्वालामुखी द्वार, नया मोहल्ला, राजीव गांधी ग्राउंड, सहित उपनगर खितौला में होलिका दहन क्रम बाई चलता रहा।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चारो तरफ सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति पूर्ण रूप से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्य कराया ।
छुटपुट हुई घटनाये – होलिका दहन के रंग उत्सव पर शराब पी कर गाड़ी चलाने व लोगो से कहा सुनी का सामना करना पड़ा। सोमवार की सुबह से ही रंगो की टोली गली मोहल्लों में एक दूसरे के चेहरो पर रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह आयोजित किया।