दो तस्करो से 26 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त, गिरफ्तार

मंडीदीप । रायसेन जिले की सतलापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 किलोग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग ₹3.50 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में नवेद खान पिता मुस्ताक खान और मोसीन खान पिता यासीन खान शामिल हैं। मोसीन खान पूर्व में थाना औबेदुल्लागंज में दर्ज अपराध में वांछित/फरार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में नवेद खान पिता मुस्ताक खान, निवासी वार्ड क्र. 5, कुआं मोहल्ला, मोसीन खान*: पिता यासीन खान उम्र 25 वर्ष, वार्ड 5 कुआं मोहल्ला
गांजा बरामद: लगभग 26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹2.5 लाख है। मोटरसाइकिल जब्त: गांजा की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत ₹1 लाख) को जब्त कर लिया गया।
एसडीओपी औबेदुल्लागंज शीला सुराणा, थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।