क्राइम

पुलिस कर्मी शराब के नशे में यह गाली गलौज और गुंडागर्दी करते नजर आए

सिलवानी । अभी तक आपने चौक चौराहे पर शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए गुंडा बदमाशों को देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में देखिए कि गुंडागर्दी सिर्फ बदमाश और अपराधी ही नही करते, कानून के रखवाली की जिम्मेदारी उठाने वाले, कानून व्यवस्था को बनाने वाली पुलिस भी जब शराब के नशे में और वर्दी के रौब में गुंडागर्दी करती है तो लगता है कि अपराधी भी बंगले झांकने लगे कि हमे तो गुंडागर्दी करना आता ही नही।
इस वीडियो में जो व्यक्ति गाली गलौच और मारपीट करता नजर आ रहा है। वह जिला रायसेन के थाना सुल्तानगंज में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेश तांडेलकर और आरक्षक दीपेंद्र राजपूत है। जो 16 फरवरी को शाम सुल्तानगंज बस स्टैंड चौराहे पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव बेरसला और सुल्तानगंज के दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता शैलेंद्र सिंह यादव एक सामाजिक बैठक करने के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर सागर रोड पर जा रहे थे। सामने से अपनी कार से आ रहे प्रधान आरक्षक सुरेश तांडेलकर और आरक्षक दीपेंद्र राजपूत शराब के नशे में धुत लहराते हुए गाड़ी चलाकर आ रहे थे। उन्होंने पत्रकार की गाड़ी में कट मारा और गाड़ी से उतरकर मां बहन की गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब उनको रोका तो जान से मारने की पुलिस की धमकी देने लगे। इस घटना से क्षेत्र में रोष हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने थाने पहुंचकर दोनों पर एफ आई आर दर्ज करने और मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए आवेदन दिया है। पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अगर आम आदमी इनकी जगह पर होता तो अभी तक कानून की तमाम बारीकियों से इन पर मुकदमा दर्ज हो जाता।
जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में शराब और माफिया पर लगाम लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता रहे हैं वहीं प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग पुलिस ही दिन दहाड़े शराब के नशे में गुंडागर्दी कर रही है। इससे कानून व्यवस्था किस हाल में होगी समझना कठिन नही है। अब आगे देखना होगा कि पुलिस इस पर आरोपियों पर क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles

Back to top button