धार्मिक

रिमझिम फुहारों के बीच निकला दुर्गा जी विसर्जन चल समारोह

व्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में दिन में जहां दशहरा चल समारोह का कार्यक्रम आयोजित या गया था वही नगर की परंपरा अनुसार रात्रि 11 बजे के बाद पुराना बस स्टैंड पर हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय महामंत्री महेश नेमा एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्वप्रथम उपस्थित होने वाली मां काली की झांकी की पूजा पंडित शिव नारायण शास्त्री के आचार्यत्व मैं की जाकर आरती उपरांत चल समारोह की शुरुआत की गई । आसमान पर बादल छाए रहे और रिमझिम फॉरेन कीर्ति रही चल समारोह के शुभारंभ से पूर्व पूर्व हिंदू उत्सव समिति की ओर से संरक्षकों संचालकों अखाड़ों के उस्तादों खलीफाओं सहित प्रमुख जनों का हार पहना कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। देवी स्थानों पर हवन के कार्यक्रम दिन में ही आयोजित कर लिए गए थे। चल समारोह में आगे आगे अखाड़ों के युवा ढोलक की थाप पर लेझमें बजाते और आग की बनेटी भरभरी के करतब दिखाते हुए मैया के जयकारे लगाते चल रहे थे। दो दर्जन से अधिक देवी प्रतिमाओं के साथ युवा बज रहे भजनों के पर नृत्य करते जयकारे लगाते चल रहे थे। वहीं कुछ समितियों ने नर्मदा नदी के बोरास घाट पर विसर्जन करने का मन बनाया था वह पहले ही देवी जी की झांकी सजाकर बोरास घाट के लिए रवाना हो गए तो कुछ लोग सुबह के समय गए।
देवी जी का विसर्जन चल समारोह गांधी बाजार, कबीट चौराहा, बजरिया, किला, माला पाठक, जामा मस्जिद रोड, होता हुआ पक्का पाठक, गणेश मंदिर, मुख्य सागर भोपाल मार्ग से नया बस स्टैंड होकर सुबह करीब 5 बजे दशहरा मैदान पहुंचा जहां पर हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित संरक्षको ने सामूहिक रूप से सभी देवी प्रतिमाओं की आरती उतारी उसके बाद लोग बीना नदी के बेरखेड़ी घाट सेमरी नदी के सुल्तानगंज घाट एवं दुधई सेमरी के संगम सुमेर पुल सहित वाटरफॉल राहतगढ़ पर विसर्जन के लिए ले गए सभी स्थानीय घाटों पर पुलिस प्रशासन गोताखोरों के साथ मौजूद रहा चल समारोह के साथ भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहीं।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय ने व्यवस्थाओं के लिए जहां पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार माना वही साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था के लिए नगरपालिका का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी दुर्गा उत्सव समितियों अखाड़ों के उस्तादों विभिन्न मंडलियो के संचालकों का भी आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button