क्राइम

48 घंटे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, धारदार हथियार से की गई थी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिला अंतर्गत ग्यारसपुर तहसील के थाना हैदरगढ़ के तहत ग्राम जोतपुर में लगभग 55 वर्षीय कमल पिता विश्रामसिंह नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या 27 जनवरी को की गई थी।
डायल 100 कन्ट्रोल रुम विदिशा से सूचना मिली की ग्राम जोतपुर थाना हैदरगढ़ मे एक अज्ञात व्याक्ति कि डेड बॉडी खून से लतपथ पड़ी है सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर थाना प्रभारी द्वारा शव को देख कर मृतक की पहचान उसके भतीजे अखलेश आदिवासी द्वारा कमलसिंह पिता विश्राम दरोई उम्र 55 साल निवासी ग्राम जोतपुर के रुप मे की थी जो प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रतीत हुआ जिससे शव का पीएम कराकर धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी गंजबासोदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि राजेश मिश्रा के नेतृत्व मे सउनि रघुवीर सिंह राय, उदयवीर सिंह गुर्जर, विजय गुप्ता, पंकज सिंह, रुपेश कुर्मी, सोनम मिश्रा की एक टीम गठित की गई, टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण करना है और लोगों से पूछना आज करने के बाद संदिग्ध अर्पित मरकाम व राधेश्याम बागड़ी से वारीकी से पूछताछ की गई, तो अर्पित ने वताया की घटना के दिन हमारी लड़ाई कमल आदिवासी व जगदीश अदिवासी से हो गई थी, जिससे मैने कमल सिंह आदिवासी की हत्या कर दी है। दोनों पर प्रकरण कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अंधे कत्ल के खुलासा एवं आरोपियो की गिरफ्तारी मे उप निरीक्षक राजेश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक रघुवीरसिंह राय, अर्जुन सिंह, उदयवीरसिंह गुर्जर, आरक्षक विजय गुप्ता, पंकज सिंह, रुपेश कुर्मी, महिला आरक्षक सोनम मिश्रा का विशेष योगदान रहा है थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिको व मृतक के परिवारजनो ने 24 घंटे में घटना का पर्दाफाश करने पर थाना हैदरगढ़ पुलिस की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button