खेलमध्य प्रदेश

जिला स्तरीय शालेय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

ब्युरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन शहर की सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में किया गया । प्रतियोगिता में जिले के 7 विकास खंडों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने सहभागिता की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम राइज स्कूल प्राचार्य एमएल बघेल और विशेष अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्राचार्य प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे ।
संस्था प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों को जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करने और खेलों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता शुरू कराई । खेल प्रतियोगिता को व्यायाम शिक्षक राम गोपाल नेमा, विक्रम सिंह ठाकुर, तारिक मो., मनोज मालवीय, शुभम जादौन, सुभाष रायकवार, ओमकार रैकवार, अक्षय लोधी, अशोक रजक , के द्वारा संपन्न कराई गई।
100 मीटर दौड़ बालिका मिनी वर्ग में रजनी गुर्जर प्रथम, श्रेयांशी नागर औबेदुल्लागंज द्वितीय रही जूनियर वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम वैशाली और द्वितीय सिमरन ओबेदुल्लागंज रही। सीनियर बालिका वर्ग 1500 मीटर में बेगमगंज की अनामिका प्रजापति प्रथम, 3000 मीटर में माही भदोरिया प्रथम रही । 5000 मीटर जूनियर वर् में बेगमगंज के आदर्श लोधी प्रथम रहे। भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राधिका यादव बेगमगंज ने प्राप्त या वही चक्का फेंक में प्रथम स्थान लक्ष्मी गौर बेगमगंज ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ियों ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
प्रतियोगिता का संचालन रामगोपाल नेमा एवं आभार व्यक्त विक्रम सिंह ठाकुर ने किया।

Related Articles

Back to top button