मध्य प्रदेश

मारपीट के मामले में पेशी : चलते वाहन से कूदकर भागा कैदी, पुलिसकर्मियों ने 100 मीटर उसका पीछा कर पकड़ा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन ।
जिला जेल पठारी से पेशी के लिए एक बंदी को को न्यायालय ले जाया गया था। पेशी के बाद उसे पुलिस वाहन से वापस जेल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कौड़ी निवासी बंदी सयूब पुत्र रयूब खां (32) ने बड़ी ही चालाकी से पहले हाथ से हथकड़ी निकाली और उसके बाद चलते वाहन से कूदकर भागने लगा।
जैसे ही सयूब वाहन से कुंदा तो बिना देर किए ही आरक्षक अनुज प्रताप सिंह भी चलते वाहन से कुंदे और बंदी सयूब के पीछे दौड़ लगा दी । करीब 100 मीटर तक पीछा करते हुए अनुज ने बंदी सयूब को पकड़ लिया और वापस वाहन से जेल ले जाया गया। सयूब पर कोतवाली थाने में भागने की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।एनडीपीसी एक्ट सहित तीन मामले हैं दर्ज, जिला न्यायालय लाए थे।
कोतवाली थाने के टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि सांची रोड स्थित कौड़ी निवासी बंदी सयूब पुत्र रयूब पर एनडीपीसी एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में उसे न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था। आरोपी पर अवैध गांजे को लेकर भी मामला दर्ज है।

Related Articles

Back to top button