मध्य प्रदेश

विधायक के गृहनगर स्मार्ट गांव नोहटा मे मुख्य मार्ग पर अधूरा पड़ा नाली निर्माण कार्य, लोगों बनीं मुसीबत

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत जबेरा के नोहटा ग्राम पंचायत से होकर गुजरे दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली को कहीं कहीं ठेकेदार ने अधूरा बनाकर छोड़ दिया है। जिससे ये नाली स्थानीय दुकानदारों सहित आमजन को परेशानी का सबब बनी हुई है। मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप लगभग बर्षो से नाली निर्माण अधूरा है। इसके बाद लोगों ने शिकायतें की तो ठेकेदार ने नाली बनाने का काम शुरू किया जो आदिश्वर गिरी गेट से शुरू होकर गांव के बाहर तक 200 मीटर होना था लेकिन इसमें लगभग 60 से 70 मीटर का अधूरा निर्माण कर ठेकेदार भाग गया। वर्तमान ये अधूरी नाली खुली पड़ी हैं और लोहे की सरिया बाहर निकली है । इसके अलावा मुख्य मार्ग पर गिट्टी रेत मिट्टी भी पड़ी हुई है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। अधूरी नालीमे मवेशी गिरकर घायल हो रहें हैं। वहीं दूषित पानी घरों एव खेतों मे भर रहा है। बरसात मे तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।नाली से सटे खेतों मे पिछले कई वर्षों से पानी भरने के कारण किसान बोवनी नहीं कर पा रहें हैं।जिसकी शिकायतें कई बार लोगों ने कलेक्टर से लेकर जन प्रतिनिधियों से भी की पर इस और अभी तक किसी ने ध्यान नही दिया है।

Related Articles

Back to top button