मध्य प्रदेश

सरपंचों का मानदेय होगा दोगुना मुख्यमंत्री दे सकते हैं गांवों को बड़ी सौगात

भोपाल । बुधवार को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश भर के सरपंचों का सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे।
लंबे अरसे के बाद प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के सरपंचों से मुख्यमंत्री सीधा संवाद स्थापित करने जा रहे हैं। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सरपंच भाग ले रहे हैं। सरपंचों की लंबे समय से मांग चली आ रही है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए जो अभी 1700 रुपए है। इसके अलावा पिछले 3 साल से बंद हुई पड़ी हुई खेत सड़क योजना को शुरू करने की मांग भी सरपंच कर रहे हैं। इसी के साथ मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरी और मटेरियल का अनुपात 80:20 करने की मांग भी जा रही है। उम्मीद इस बात की है कि मुख्यमंत्री इन सभी मांगों को अमलीजामा पहनाने की घोषणा कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को 1 वर्ष का समय बचा है और इसके पहले यह सम्मेलन और उसमें की जाने वाली घोषणाएं भाजपा के लिए संजीवनी का काम करेंगी।

Related Articles

Back to top button