मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने दी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की जनता को सौगात

वाटर फिल्टर प्लांट रायसेन बायपास के समीप से लेकर नरापुरा तक सीसी सड़क पुलिया 95 लाख रुपये की लागत से निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । सांची के भाजपा विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की विकास यात्रा शहर पहुंची। रायसेन बायपास वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक यहां से लेकर नरापुरा दौलतराम लोधी के मकान तक सीसी सड़क और पुलियाओं के निर्माण का भूमिपूजन समारोह पूर्वक किया गया। इस सीमेंट कांक्रीट मार्ग पुलियाओं की लागत 95 लाख रुपये होगी । भूमिपूजन समारोह के दौरान भूमिपूजन पट्टिका में वार्ड 1 नरापुरा की भाजपा पार्षद राजकुमारी मनोज शाक्या का नाम नहीं होने की वजह से नाराज हो गई। नाराज पार्षद राजकुमारी शाक्या थोड़ी देर मंच पर बैठकर बाद में वे महिलाओं के बीच कुर्सी पर जाकर बैठ गई।
सीसी सड़क पुलिया निर्माण के लिए भूमिपूजन
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, नपा सीएमओ इशांत धाकड़ , नवागत जिपं सीईओ अंजू भदौरिया, महेश लोधी, पवन शाक्या, गिरधारीलाल शाक्या, शनी खत्री, जिपं सदस्य राजेन्द्र बघेल, राकेश तोमर, नरेंद्र सिंह कुशवाह, राजू राठौर, धीरेंद्र कुशवाह, ब्रजेश चतुर्वेदी, अशोक राठौर, दीपक पण्ड्या, मुकेश रघुवंशी, अंशुल शर्मा, ब्रजेश चतुर्वेदी, मयंक चतुर्वेदी, गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट, दीपेंद्र दीपू कुशवाह, कन्हैया सूरमा, कृष्णमोहन चतुर्वेदी, संतोष यादव, अखिलेश सोनी, झलकन सिंह बैरागी, बंटी माहेश्वरी, शिवराजसिंह रावत, हल्ले महाराज, भीमसिंह बघेल, आदित्य नेहा चावला, कैलाश ठाकुर, राहुल परमार, बब्लू ठाकुर, धीरेंद्र कुशवाह आदि उपस्थित हुए।
स्वागत भाषण नपा सीएमओ इशांत धाकड़ ने देते हुए कहा कि विकास यात्रा में सीसी सड़क पुलियाओं का भूमिपूजन स्वास्थ्य मंत्री, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा वार्ड 1 नरापुरा की पार्षद राजकुमारी मनोज शाक्या द्वारा किया गया। संचालन मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सविता जमना सेन ने कहा कि विकास और सौन्दर्यकरण का पहिया थमने नहीं दिया जाएगा। जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग आशीर्वाद से विकास के पथ पर रायसेन तेजी से आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम में राकेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मप्र में चौतरफा विकास डबल इंजन मोदी शिवराज सरकार के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास यात्रा में हुआ है। लाखों करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। केंद्र प्रदेश सरकार की 38 जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिया जा रहा है। साढ़े 24 लाख हितग्राहियों को सीएम की मौजूदगी में विदिशा सागर में दिया है। मप्र देश में नम्बर 1 बन चुका है। पीएम किसान सम्मान निधि, अमृत 2 योजना रायसेन सिटी को 13 करोड़ रुपये की राशि पेयजल शुद्धिकरण पानी घर घर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री 87 ,7 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क पुलिया निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा। भू अधिकार देकर गरीबों को पीएम आवास बनवाए जाएंगे। पीएम स्वनिधि योजना में मप्र में देश में नम्बर 1 बन चुका है। खाद्यान्ह पात्रता पर्ची, जनसेवा अभियान में 1236 बनी थी रायसेन शहर में।फोरलेन सड़क चौड़ीकरण स्ट्रीट लाइट दुधिया रोशनी, 38 करोड़ रुपये की लागत से सीएम राईज स्कूल भूमिपूजन, गर्ल्स कॉलेज स्वामी विवेकानंद कॉलेज भवन की सौगात। गोपालपुर से खरगावली तक 55 करोड़ रुपये की लागत से नया बायपास मेडिकल कॉलेज रायसेन में जल्द बनाया जाएगा। जिला अस्पताल भवन में रैंप और लिफ्ट व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। जिले में सरकारी अस्पताल भवन बनवाकर मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई हैं। परवरिया में 2 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से डाबर नदी पर पुल बनवाया जाएगा। रायसेन की कम्पोजिट बिल्डिंग बायपास रायसेन तहसील, एसडीएम भवन बनाने आज भूमिपूजन, रतनपुर से चिकलोद तक 55 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button