मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना के कैंपों का निरीक्षण कर अध्यक्ष ने दिए आवश्यक निर्देश

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना के तहत विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर महिलाओं के फार्म भरे जा रहे हैं जिसका निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी एवं पार्षदगण कैपो में पहुंचे और फार्म भरने की प्रगति की जानकारी लेते हुए अपने हाथों से ही कई बहनों के फार्म भरे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ लेने से कोई बहिन वंचित ना रह जाए फार्म ऑनलाइन करने में किसी भी बहिन को कोई दिक्कत ना आए ।
आपको बता दें कि जिस किसी कैंप में किसी बहन के फार्म भरने में यदि कोई दिक्कत की शिकायत मिल रही है तो नगरपालिका अध्यक्ष वहां पहुंचकर समस्या का समाधान भी कर रहे हैं।
विभिन्न वार्डों में लगे शिविरों का निरीक्षण करने में अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, पार्षद अजय जाट, गुलाब रजक, बृजेश लोधी, सत्यजीत दुबे आदि भी पहुंच रहे हैं वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू की टीम भी बराबर वार्डो का भ्रमण कर बहनों से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button