मध्य प्रदेश

छात्र छात्राओं को नशा से दूर रहने किया प्रेरित, नशा ना करना, नशा जहर है, जीते जी मर जाना है भैया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l जिला सत्र न्यायालय जिला प्रधान न्यायाधीश धरमिनदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव नीलेश कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता अधिकारी अनुज चंदसोरिया के नेतृत्व में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा झिंझरी जेल के पास स्थित पालिटेक्निक कालेज में छात्र छात्राओं के बीच नशा मुक्ति शिविर लगाया गया,। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव नीलेश कुमार जीरेती एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिटेक्निक कालेज प्राचार्य नरेंद्र वानखेड़े ने की, विशिष्ट अतिथि व्याख्याता शिक्षिका गीतांजलि गौतम, अनुराग हर्ष, व्याख्याता वेंकेटेश सिंह सहित सभी मचांसीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत देवांश त्रिपाठी द्वारा किया गया l मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया और दूसरों को जागरूक जरुर करे इसके साथ ही जिंदगी में नशा ना स्वयं करें और ना ही दूसरों को करने देंगे दृढ़ संकल्प दिलाया l इस दौरान शासकीय पालिटेक्निक कालेज के छात्रों द्वारा बहुत ही सुन्दर नशा करने हेतु शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया l जिसकी सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा अपने ओजस्वी गीतों के माध्यम से बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने आसपास, नशा मुक्त संबंधित सामग्री रखन दुकानदारों भाईयों को ना रखने हेतु प्रेरित किया और कहा कि, नशा ना करना, नशा जहर है, जीते जी मर जाना रे भैया, काहे को बीमारी को पास बुलाते हों एवं नशा से होने वाली बीमारियों से उन्हें अवगत कराया गया उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों एवं छात्र छात्राओं सहित सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पदाधिकारी राजनिवास पांडे, संदीप मिश्रा, अंकित रिझारिया, छात्र अंकित काछी, विवेक गौतम, उमेन्द्र विश्वकर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, सुभाषचन्द्र गुप्ता कपिल, शिव, अभिषेक, कपिल,cआकाश, शुभम् साहू सहित सभी छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button