मध्य प्रदेश

रायसेन स्थित तितली पार्क में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

बच्चों ने रंग बिरंगी तितली, मछली घर देखकर दिखाई उत्सुकता
कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। स्कूली छात्र छात्राओं को वन, वन्य जीवों तथा पर्यावरण संतुलन में इनका महत्व बताने रायसेन सामान्य वन मंडल के तहत रायसेन पूर्वी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित तितली पार्क गोपालपुर में अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय स्कूलों के 120 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर विभिन्न वन और वन्य जीव विषय पर निबंध, वाद विवाद तथा चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनके विजेता छात्र छात्राओं को कलेक्टर शअरविंद दुबे एवं डीएफओ अजय कुमार पांडेय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर दुबे ने अनुभूति कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रकृति की सुंदरता और वनों से जुड़ने का अवसर मिलता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रेरित भी होते हैं। छात्र जीवन से ही पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान होगा तो बच्चे घर, परिवार, समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। डीएफओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड के सहयोग से आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में जागरूक होते है। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों को जैव विविधता, पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणियों के विषय में जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर रेंजर पूर्वी वनरेंजर एसएस राजपूत, डिप्टी रेंजर श्रवण यादव, शिक्षक अभिषेक अग्निहोत्री, फारेस्ट गार्ड मनोज कुमार दुबे, नीतेश यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाह, सेंगर मैडम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button