मध्य प्रदेशराजनीति

भाजपा ‌की यात्रा में स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ : करण सिंह चौहान

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l कटनी जिले के स्कूली बच्चों के वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने वाली है जहां स्कूली बच्चों को अपने पाठ्यक्रम की अध्ययन करने में पूरा समय लग रहा है परंतु कटनी जिले में भारतीय जनता पार्टी ने विकास यात्रा के नाम से उन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है जो आने वाले समय में कटनी जिले का नाम रोशन करेंगे l
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़वारा ब्लाक के ग्राम सुडडी में जिस तरीके से सरकारी खजाने से पैसा खर्च करके भाजपा सरकार की उपलब्धि बताने के माध्यम से भाजपा संगठन को तैयार करने की कोशिश कर रही है वह सरकारी खजाने में डकैती डालने जैसा लग रहा है l
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि जिस तरीके से छोटी-छोटी बच्चियों को भरी धूप में बैठाकर एवं आशा उषा कार्यकर्ताओं को बैठाकर अपनी उपलब्धि का बखान भाजपा नेता कर रहे हैं और शासकीय कर्मचारी अधिकारी मूक बधिर होकर उस में सहयोग कर रहे हैं यह बेहद शर्मनाक है l
जिला कांग्रेस कमेटी जल्दी इस बात की जानकारी एकत्र करेगा कि कटनी जिले में विकास यात्रा के नाम से सरकारी खजाने से कितने रुपए खर्च किए गए और इसमें भाजपा नेताओं वा कार्यकर्ताओं ने कितने रुपए के कोल्ड ड्रिंक्स स्वल्पाहार किया है एवं कंधे से कंधा मिलाने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी।
जिन नाबालिक स्कूली बच्चों को जबरदस्ती धूप में बैठाया गया यह मानवाधिकार का हनन है जिला कांग्रेस कमेटी इस संबंध में बच्चों के सुरक्षा के लिए गठित बाल संरक्षण आयोग को शिकायत भेजेगी की यह आयोजनकर्ताओं के ऊपर नाबालिक बच्चों के उत्पीड़न की जांच करें।
जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कलेक्टर श्री अवी प्रसाद को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा आयोजित “भाजपा की विकास यात्रा” में स्कूली बच्चों को सम्मिलित ना किया जाए श्री चौहान ने बताया कि स्कूली छात्रों बच्चों की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों में ना बुलाया जाए तद संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देशित किया जाए कि वे शाला प्रांगण में राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर अपनी अनुमति एवं सहमति ना दें ।

Related Articles

Back to top button