मध्य प्रदेश

पटवारी संघ ने आयुक्त भू-अभिलेख के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन

सिलवानी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ सिलवानी ने आयुक्त भू-अभिलेख मप्र के नाम से अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को जियो टैग गिरदावरी के विरोध में उपप्रांताध्यक्ष रामशरण रघुवंशी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर जियो टैग गिरदावरी नहीं करने की मांग की।
वर्तमान में राजस्व पखवाड़ा, पंचायत चुनावों, सीएम हेल्पलाइन, सिंचाई संगणना, एवं किसानों की जनसुनवाई सहित विभिन्न कार्य पटवारियों से एक साथ कराये जा रहें हैं, इससे पटवारी रात – रात भर जाग कर पखवाड़ा का काम करते हैं मानसिक तनाव और वर्कलोड से परेशान हैं ऐसे में जियो टैग वह भी पुराने मोबाईल पर ग्रामीणांचलों में जहां नेटवर्क की समस्या रहती है हर खसरा नं की फोटो अपलोड करना संभव नहीं है जबकि पटवारियों पर 10/10, गांवों का प्रभार है। इसलिए इसे अव्यवहारिक मानते हुए जियो टैग बंद किया जाने की मांग की।
इस अवसर पर सिलवानी पटवारी संघ अध्यक्ष यादवसिंह, ललित दुवे, शशांक दुवे, दीनदयाल नरवरिया, दीपक कटारे, रमन मेहरा, महेंद्र, अर्पित, आराधना, आशा, दीप्ति, अवधेश, गजेन्द्र, शंकर लाल, नीरज,
प्रशांत, गोरव आदि पटवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button