धार्मिक

बारिश व क्षेत्र की खुशहाली के लिए किसानों ने की आषाढ़ी पूजन भजन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । दमोह जिले प्रसिद्ध क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध धाम तपोभूमि गंगाझिरिया बीजाडोगरी आषाढ़ी पूजन की पंरपरा के चलते आषाढ़ माह की अमावस्या की देवी देवताओं की पूजन की गई और खेती किसानी के लिए जरूरी अच्छी बारिश होने की मंगल कामना की गई। जिसमें अंचल के किसानों ने देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया।
ग्राम के भोपाल सिंह लोधी ने बताया कि पुरातन पंरपरा के चलते गांव खेर माता श्री रामकुमार जानकी मंदिर सिद्ध धाम गंगाझिरिया में सोमवार अमावस्या के दिन आषाढ़ी पूजन करते हैं जिसमें किसान आमजन श्रद्धालु अच्छी बारिश से अच्छी खेती की खुशहाली के लिए देवताओं से मंगल कामना करते हुए पूजन संकीर्तन भजन करते हैं। इस अवसर ग्राम व क्षेत्र लोग सिद्ध धाम में एकत्रित होकर श्रद्धा-भक्ति से पूजन भक्ते भजन प्रथम पूजन का शुभारंभ खेर माता सिद्ध क्षेत्र धाम गंगाझिरिया सम्पन्न होती है आषाढ़ी अमावस्या की पूजन से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं गांव पर देवी देवताओं कृपा बनी रहती है और खेती में अच्छी फसल आतीं हैं जिसमें किसान खेत खलिहान में खुशहाली आती है। आषाढ़ अमावस्या में खेत के देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की जाती है इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button