मध्य प्रदेश

एक परिवार को भी नशा मुक्त मांसाहार मुक्त कर देते हैं धर्म युद्ध जीत लिया- बहिन आरती ठाकुर

जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह कि तरह मासिक महाआरती का आयोजन कृषि उपज मंडी जबेरा में किया गया। महाआरती का संचालन वृंदावन कनेपुर जी ने किया। आरती के पहले माता जी के जयकारे कुमारी निकिता ने एवं गुरुवर के जयकारे कुमारी प्रतिभा ठाकुर ने लगाए आरती में बैठने वालों को सौभाग्य प्राप्त कुमारी काजल झलों, गोपाल पटेल सगोड़ी, गोकल पाल कुलवा, कल्याण धुर्वे पट्टी, सुमन बाई सिमरी, निशा ठाकुर परस्वाहा, परम चोपरा, देवेंद्र बरी, तुलसा बाई परस्वाहा ने सभी की ओर से आरती उतारी । आरती समापन के बाद चिंतनों का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश राय ने किया। चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव बहन आरती ठाकुर ने कहा कि अगर हम एक परिवार को भी नशा मुक्त मांसाहार मुक्त कर देते हैं तो यह मानकर के चलें की हमने एक धर्म युद्ध जीत लिया। भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष निरपत सिंह ने कहा कि अगर हमें अपना जीवन सार्थक बनाना है तो जन कल्याण का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते जाएं आने वाला हमारा जीवन सार्थक बन जाएगा। अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश सदस्य हल्के सिंह ने कहा कि हम श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में कार्य कर रहे हैं और हम सभी को धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा मानवता की सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं हमें उनके विचारों पर चलने की जरूरत है। अगली कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने कहा कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के 11वें स्थापना दिवस पर जिला दमोह के तहसील ग्राउंड में किया गया।

Related Articles

Back to top button