क्राइममध्य प्रदेश

उचित मूल्य की दुकान पर चोरी, ग्राम वासियों ने लगाए मिली भगत के आरोप

रिपोर्टर : डालचंद लोधी
देवरी । रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा की ग्राम पंचायत आलीवाड़ा की उचित मूल्य की दुकान पर चोरों ने लगभग 75 कट्टी शकर, चावल, गेहूं, लेकर रफू चक्कर हो गए वहीं आलीवाडा़ ग्रामवासियों ने उचित मूल्य सेल्समैन कमल किशोर पर चोरी की मिली भगत के आरोप लगाए हैं ग्रामवासियों ने देवरी थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उचित मूल्य की दुकान पर जो चोरी हुई है उसमें कर्मचारी और सेल्समैन की मिलीभगत है। ताजुब की बात तो यह है कि सोसाइटी के ताले नहीं टूटे और चोरी हो गई तथा यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि सोसाइटी के सामने ट्रक, ट्रैक्टर आदि के पहियों के निशान हैं जबकि सोसाइटी के सामने किसी भी तरह के निशान नहीं ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया जिसमें उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन और कर्मचारियों पर चोरी के आरोप लगाए है तथा कहा गया है कि इन दोनों की मिली भगत से चोरी हुई है यह लोग हम गरीब हितग्राहियों का राशन खाना चाहते हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जावे तथा शीघ्र ही उक्त कर्मचारी व सेल्समैन को हटाकरआलीवाडा़ के स्थानीय कर्मचारी रखे जावे ज्ञापन देने वालों मेंआलीवाडा़ सरपंच प्रतिनिधि महेंद्रसिंह धाकड़, राजेंद्र रघुवंशी, प्रतापसिंह रघुवंशी, नवलसिंह लोधी, तेजसिंह लोधी, गोपाल साहू, मुकेश अहिरवार, हल्केवीर मेहरा, ओमप्रकाश लोधी, संजू लोधी, हीरालाल लोधी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button