मध्य प्रदेश

आचार संहिता एवं त्योहार के मद्देनजर सशस्त्र बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए कानून व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के उद्देश्य से रायसेन जिले की बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ मिश्रा, थाना प्रभारी संतोषसिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के सशस्त्र जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से प्रारंभ होकर नया बस स्टैंड, महाराणा प्रताप रोड, गांधी बाजार महादेवपुरा, बजरिया, पक्का फाटक चल समारोह रोड से होते हुए पुराना बस स्टैंड होकर शाहपुर, हदाईपुर रोड सहित नगर के अन्य प्रमुख मार्गो से होकर वापस थाना प्रांगण पहुंचा।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एवं लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान तथा अगले सप्ताह होली का पर्व एवं रंग पंचमी शांतिपूर्ण सद्भाव से मनाए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। वही अशांति फैलाने वाले आसामाजिकतत्वों की धर पकड़ भी शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त नगर में चल रहे अवैधानिक अवैध धंधेबाजों, जुआरियों, सटोरियों ओर अवैध मादक पदार्थो का व्यापार करने वालों की भी धरपकड़ शुरू की जा रही है।

Related Articles

Back to top button