मध्य प्रदेशहेल्थ

ऑटो में ले जाते वक्त हुई डिलेवरी, स्वास्थ्य सुविधाओं की फिर खुली पोल

108 एंबुलेंस नहीं हो सकी उपलब्ध
रिपोर्टर : कुलदीप चौरसिया
जैसीनगर । सरकार द्वारा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दावे किए जाते हैं लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पा रहा है, मामला सुरखी विधानसभा के जैसीनगर तहसील के ढकरई गांव से सामने आया है। जहां के रहने वाले निर्भय कुर्मी की पत्नी ममता कुर्मी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सुविधा को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की बात कही गई, प्रसव पीड़ा बढ़ती देख परिजनों ने ऑटो की व्यवस्था की और ऑटो द्वारा ममता को राहतगढ़ ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही ममता की ऑटो में डिलेवरी हो गई, हालांकि ममता अब राहतगढ़ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।
लेकिन प्रदेश सरकार दावे करती है कि एक कॉल पर नि:शुल्क एंबुलेंस सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस सुविधा का लाभ गरीबो को नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

Back to top button