मध्य प्रदेश

विधायक ने किया छात्रावास का औचक निरीक्षण, मीनू के अनुसार छात्राओं को खाना एवं नास्ता न मिलने पर अधीक्षिका पर भड़की विधायक

रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा
विदिशा । शमशाबाद विधायक राजश्रीसिंह ने नटेरन के सीनियर एवं जूनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नटेरन में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जहां छात्रों द्वारा बताई गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए त्वरित वीडियो कॉल के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया ।
मौके पर विधायक द्वारा छात्रावास में रह रही छात्राओं से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उन्हें रोजाना मीनू के अनुसार खाना नास्ता नही मिलता
आये दिन लौकी एवं चने की दाल एवं नास्ता में मात्र 4 बिस्किट दिए जाते है
एवं निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति पंजी के अनुसार छात्राओं की उपस्थिति नही मिली ।
विधायक ने दो टूक शब्दों में छात्रावास अधीक्षिका ममता अहिरवार से कहा मेडम अपना रवैया सुधार लो, छात्राओं के साथ आपका ऐसा रवैया बिल्कुल ठीक नही है।
विधायक ने कहा कि छात्राए देश का भविष्य है उनके साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी, मैं और मेरी सरकार हमेशा बेटियों की सुरक्षा व उनके सुनहरे भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
निरीक्षण के दौरान आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी नरेंद्र अवस्थी एवं नटेरन जनपद सीईओ जितेंद्र धाकरे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button