मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । प्रदेश सरकार द्वारा भले ही गरीबों असहाय लोगों को तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हों परन्तु जमीनी स्तर पर केंद्र सरकार की हों या प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सरकार के नुमाइंदों की मनमानी व लापरवाही के चलते धराशाई होती दिख रही है ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने योजनाओं को कमाई का जरिया बना लिया है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत झापन, सूरादेहि गांव से सामने आया है जहां ग्रामीण मूलभूत शासकीय योजनाओं से वंचित हैं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक जितेन्द्र सिंह की मनमानी चरम सीमा पर है। रोजगार सहायक से परेशान लगभग आधा सैकड़ा लोग मंगलवार के दिन दमोह कलेट्रोरेट पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को लिखित शिकायत की है और भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सहायक जितेन्द्र सिंह को हटाने की मांग की है। ग्रामीण प्रेम सिंह लोधी ने बताया कि 70 वर्ष के वृद्ध जनों को पेंशन नहीं मिल रही है। नरेश सिंह लोधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बनाई जा रही कुटीरो में 5-5 हजार रुपए रोजगार सहायक द्वारा लिए जा रहे हैं तथा ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण नरेश सिंह, प्रेम सिंह, रोहित सिंह, साधना गौंड, कैलाश गौंड, लक्ष्मण सिंह, महेश सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button