क्राइम

नेशनल हाईवे पर देर रात एक्सीडेंट में 13 गौवंशो से अधिक हुई मौते, कटनी चाका बाइपास के केलवारा की घटना

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया  
उमरियापान l कटनी जिले के चाका बाईपास स्थिति केलवारा के समीप नेशनल हाईवे रोड पर अज्ञात वाहन की बेलगाम गति के चलते मंगलवार को देर रात्रि एक दर्जन से अधिक गोवन्शो ने दम तोड़ दिया । इस घटना में 15 गौवंश की कुचलने और लापरवाही से वाहन चालक ने कुचल दिया । वाहन चालक की लापरवाही के चलते तत्काल बेजुबान पशुओं में 15 गोवंश ने दम तोड़ दिया। 
इस घटना की सुबह सूचना मिलते ही गौ रक्षा कमांडो फोर्स की टीम और अलबेली गौविंद गौ सेवा समिति द्वारा स्थान पर पहुंचकर नगर निगम वाहन जेसीबी की मदद से हिंदू रीति-रिवाज अनुसार सभी गौ वंश का अंतिम संस्कार किया गया । इस घटना में गौ सेवक नितिन तिवारी, आशु भदौरिया सहित सभी गौसेवकों की मदद से सभी दफनाया गया। घटित हुई इस घटना को लेकर सेन समाज विकास संगठन युवा महिला मोर्चा व प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा कमांडो फोर्स की  जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने मीडिया को जानकारी  देते हुये बताया कि कटनी जिले में लगभग 29 गौशालाये बनकर तैयार पड़ी है पर अभी भी 20 से अधिक गौशालाएं अस्थाई रूप से बंद पड़ी हुई हैं । बाकी की शेष सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। इन संबंध में गौ रक्षकों द्वारा कई बार जिला कलेक्टर को सूचित भी किया गया। परंतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला हर बार झाड़ दिया जाता हैं। देखा जाये तो इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही हैं । मीडिया के द्वारा नियंत्रर घटनाओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया। फिर भी न जाने क्यो प्रशासन व राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है ।

Related Articles

Back to top button