मध्य प्रदेश

श्रीमति रेशु विभोर नायक सिलवानी नगर परिषद अध्यक्ष निर्वाचित

सिलवानी । शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद सिलवानी अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा की प्रत्याशी श्रीमति रेशु विभोर नायक (जैन) को 8 वोट मिले एवं कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती जेबा कौसर खान को 7 वोट प्राप्त हुए। इस तरह भाजपा की प्रत्याशी श्रीमति रेशु विभोर नायक (जैन) 1 वोट से निर्वाचित घोषित हुई।
नगर परिषद सिलवानी अध्यक्ष पद हेतु भाजपा की श्रीमति रेशु विभोर नायक (जैन) की प्रत्याशी । एवं कांग्रेस से श्रीमती जेबा कौसर खान ने किया नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा किया था । संवीक्षा में दोनो विधिमान्य पाए गए थे । किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापिस नही लिया था । इसके बाद मतदान हुआ था।
नगर परिषद कार्यालय में रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम रवीश श्रीवास्तव की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
सिलवानी नगर परिषद के 15 वार्डो से वार्ड नं 01- श्रीमती बृजेशरानी ठाकुर (भाजपा), वार्ड न 02- लखन मेहरा ( पप्पू मेहरा) (भाजपा), वार्ड नं 03- देवीसिंह भैयाभाई (भाजपा), वार्ड नं 04- श्रीमती अर्चना संजय मस्ताना (भाजपा), वार्ड नं 05- शमीम उद्दीन (कांग्रेस), वार्ड नं 06- श्रीमती फिरदौस (भाजपा), वार्ड नं 07- हफीज मंसूरी (कांग्रेस), वार्ड नं 08- अजीम कुरैशी (कांग्रेस), वार्ड नं 09- श्रीमती निशा संतोष मताम्बर (भाजपा, वार्ड नं 10- श्रीमती जेबा कौसर खान (कांग्रेस), वार्ड नं 11- श्रीमती रेशु विभोर जैन (भाजपा), वार्ड नं 12- श्रीमती रजिया बेगम इलियाज खान (कांग्रेस), वार्ड नं 13- श्रीमती अलका मिलन जैन (भाजपा), वार्ड नं 14- श्रीमती रागनी मोहन साहू (भाजपा), वार्ड नं 15- प्रदीप कुशवाहा (भाजपा) पार्षद निर्वाचित हुए थे।

श्रीमती रेशु विभोर नायक सिलवानी नगर परिषद अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार

Related Articles

Back to top button