मध्य प्रदेश

बिजली समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक डिविजनल इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले की जबेरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतापसिंह लोधी ने किसानों और आमजनों की बिजली समस्याओं के समाधान और खराब पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ डिविजनल इंजीनियर दमोह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 15 सूत्रीय मांगों में विद्युत वितरण केंद्र हर्रई तेजगढ़ के अंतर्गत ग्राम हिनौती में मोहरा रोड पर 100 एचपी रोहिणी में खेत वाला 63 एचपी ग्राम परसाई मैं सो एचपी ग्राम दसोन्दी में 100एचपी छिरकोना खेत वाला 25hp ग्राम मझगवां चक्र वन चौकी के नजदीक 63 एचपी सगोरिया 100 एचपी साहित्य नोहटा विद्युत वितरण केंद्र के ग्राम बनवार नदी के किनारे व नदयरे हार 100 एचपी बनवार निवासी किसान वीरेंद्र राजपूत स्थाई कनेक्शन का 25 एचपी विद्युत वितरण केंद्र तेंदूखेड़ा की ग्राम खमरिया शिवलाल नदी किनारे 100 एचपी सर्रा डूडा मोटे हार सहित अनेकों ग्राम के ट्रांसफार्मर खराब सुधार सहित एवं भोपाठा 63 एचवी की जगह 100 एचपी ग्राम धनगौर के भटरिया वार्ड के 25 एचपी की जगह लोड अधिक होने से 63 एचपी का ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है। इसी तरह जबेरा विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत हरदुआ सिंगौरगढ़ मैं 25 एचपी का ट्रांसफार्मर खराब है । सभी स्थाई कनेक्शन धारी आदिवासी समाज के द्वारा बकाया बिल का 50 प्रतिशत बिल जमा किया जा चुका है। दमोह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खामखेड़ा खजरी राजा पटना टिकरिया अमखेरा जमुनिया इमलिया नागाबहर लकलाका मुड़ेरी सोहेला मारा नरसिंहगढ़, सोमखेड़ा, ग्वारी हिनौती आदि ग्रामों में ट्रांसफार्मरों को बदले जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारका सिंह तेंदूखेड़ा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ यादव तेजगढ़ सुल्तान सिंह धंसरा, संजय चौरसिया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, अजय जाटव जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, राजेन्द्र सिंह सरपंच, पंचम सिंह आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button