मध्य प्रदेशराजनीति

उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा आहुत पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने गिनाई केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियां

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह लोधी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर जमकर भड़ास निकाली, वही मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और देवरी विधायक हर्ष यादव ने सोमवार को विशाल रैली निकालकर केंद्र व राज्य सरकारों की कमियों को उजागर करते हुए मणिपुर, व्यापम घोटाला, गढ़ाकोटा बलात्कार कांड जैसे अनेक मुद्दों को लेकर शासन के विरोध में विशाल जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय देवरी पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरझामर को सौंपा । उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र लोधी द्वारा गौरझामर में आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में मामा की सरकार की नाकामियों को गिनाते कहा कि सरकारे जनमानस को चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार में कितने घोटाले हुए हैं जिनमें व्यापम घोटाला, पटवारी परीक्षा घोटाला, सहारा इंडिया में निवेश कर्ता खाताधारकों की राशि हड़पने की नीति हो, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संदेश व वचन पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया । डॉ वीरेंद्र लोधी ने बताया कि यदि आगामी चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जो वचन पत्र में घोषणाएं की गई हैं जिसमें प्रमुख रूप से नारी सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, किसान कर्ज माफी, गैस रिफिल ₹500 में की जावेगी। पत्रकार वार्ता में केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button