मध्य प्रदेश

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने किया समारोह आयोजित

नृत्य करते हुए चल समारोह में शामिल हुए समाजजन
सिलवानी । आदिवासी समाज ने शुक्रवार को नगर के विश्वकर्मा गार्डन में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे धर्मवीर सिंह, नीलमणि शाह, डॉ. सूरज धुर्वे, जेपी सरयाम अपर कलेक्टर के आतिथ्य में कार्यक्रम के प्रारंभ में गौड़ी नीति अनुसार पूजा अर्चना की गई। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप के मौजूद वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि
विश्व आदिवासी दिवस को इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में प्राथमिक बैठक के दिन घोषित किया गया था। 1982 में मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र के कार्यकारी दल की आदिवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र की कार्यकारी पार्टी की पहली बैठक की गई थी। मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि विभिन्न सरकारों और संगठनों द्वारा आदिवासियों के उत्थान के प्रयास लगातार किए गए लेकिन हमारी समाज का उत्थान उस प्रगति के साथ नहीं हो पाया जो अन्य समाजों का हुआ है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि आदिवासी समाज अन्य समाजों में काफी पिछड़ी है हम सबको संगठन बनाकर समाज को जागरूक करना होगा, सबको शिक्षा मिल सके सबका विकास हो सके सबको सरकार योजना को लाभ मिल पाए इन सब के लिए हमको संगठन के माध्यम से हमारी समाज को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं हमारी समाज के महिलाओं से भी निवेदन करती हूं कि वह भी आगे आएं और हमारी समाज को मजबूती प्रदान करें।
कार्यक्रम के समापन में आदिवासी समाज के युवा नेता नीलमणि शाह ने भी समाज को एकत्रित करने के लिए सभी को एक साथ आने का निवेदन किया उन्होंने कहा कि संगठन समाज ही सबसे बड़ी समाज की उपलब्धि होती है। अगर हम एकत्रित रहेंगे तो हमारा शोषण कोई भी नहीं कर पाएगा और हम बिखरे रहेंगे तो हमारा शोषण होता रहेगा। उन्होंने अंत में कहां की मैं सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने समय निकालकर कार्यक्रम में पधारे।
निकाला चल समारोह कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम स्थल से चल समारोह निकाला गया। जो कार्यक्रम स्थल विश्वकर्मा मैरिज गार्डन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर सरस्वती नगर, बजरंग चौराहा, गांधी चबूतरा, पुराना बस स्टैंड, गांधी आश्रम, शिवाजी नगर होते तहसील चौराहा पर समापन हुआ, चल समारोह में शामिल युवा डीजे पर बज रहे गीतों पर नृत्य कर रहे थे। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
इस अवसर पर मनीषा धुर्वे, जीएस मसकोले टीआई, राकेश उईके, महेंद्र धुर्वे, गजराज सिंह, सुनील उईके, सुरेन्द्र ठाकुर, संतोष उईके, ललित धुर्वे, उमेद कुमरे, आशाराम, महेश कुबरे, चंद्रेश, निर्मला उईके, चैनसिंह, मोहन मरकाम, नंदकिशोर उईके सहित बड़ी संख्या में सगा समाज बंधु उपस्थित रहे।
एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम प्रकाश नायक को नीलमणि शाह और कुंवर धर्मवीर सिंह ने समाज की विभिन्न मांगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button