मध्य प्रदेश
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उमरियापान महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंग-बिरंगी रंगोलियों के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया और आकर्षक रंगोली बनाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि साहु ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान वंदना सिंह एवं तृतीय स्थान पर अर्चना लोधी व विधि चौरसिया ने हासिल किया।
इस अवसर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता को जीवनशैली बनाने का आह्वान किया।