धार्मिक
छोटी मढिया समिती ने किया पोहा जलेबी के प्रसाद वितरण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । नवरात्रि के जवारा विसर्जन के दौरान सिलौंडी की छोटी मढिया समिती के माध्यम से 300 किलो पोहा और 51 किलो जलेबी का प्रसाद माता को चढ़ाने के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इसी तरह झंडा चौक में माता को 56 भोग लगाकर महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया ।
पोहा और जलेबी वितरण में लकी जैन, महेंद्र यादव, सुनील साहू, अनिल काछी, बाबू भाई, अरविंद्र काछी, अजय राय, विकास बागरी सहित व्यापारियों का विशेष सहयोग रहा है।