प्रभारी संकुल प्राचार्य की मनमानी शिक्षकों के साथ कर रहे दुर्व्यवहार

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विकासखंड ढीमरखेड़ा में प्रभारी संकुल प्राचार्य गोमती बेन पद का दुरुपयोग करते हुए अन्य शिक्षक साथियों को उलझाने की साजिश रच रही हैं । आवक जावक शाखा में आवेदन नहीं लिया जा रहा है जिससे अन्य शिक्षकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं संकुल प्रभारी गोमती वेन की मनमानी का रुतबा ऐसा है कि कुछ राजनीतिक शिक्षक जो स्कूल की वजह संकुल प्राचार्य के पास दरबार करते हैं प्रभारी संकुल प्राचार्य गोमती वेन के कारनामे इस प्रकार हैं कि अनियमित कार्य प्रणाली जो कुछ राजनीतिक शिक्षक जो स्कूल नहीं जाते उनके दरबार संकुल प्राचार्य के कक्ष पर रहता है । राजनैतिक परिचित होने से प्राचार्य की कुर्सी का दुरुपयोग करती हैं और जांच में टाल-मटोल कर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर देती हैं जिससे पूरा प्रशासन संदेश में आता है । गोमती वेन झूठ बोलने कर गुमराह कर षड्यंत्र में फ़साने में माहिर हैं उनके रुतबे से शिक्षक भी डरते हैं। संकुल प्रभारी प्राचार्य गोमती बेन से परेशान होकर शिक्षक ने कलेक्टर को लिखित आवेदन के माध्यम से ज्ञापन दिए गया था लेकिन आज दिन तक इसका कोई निराकरण नहीं हो रहा है और इनकी मनमानी दिन में दिन बढ़ती ही जा रही है शिक्षकों जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इनको प्रभार से मुक्त कर किसी गंभीर वरिष्ठ अधिकारी को संकुल प्रचार का दायित्व सौंपा जाए ताकि शिक्षा का स्तर बचा रहे।



