क्राइम
गौहरगंज के युवक ने ननिहाल में लगाई फांसी, कारण अज्ञात

सिलवानी । कस्बा क्षेत्र के ग्राम भजिया में बुधवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विजय उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम बंदरचूहा, तहसील गोहरगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विजय अपने मामा के घर ग्राम भजिया आया हुआ था। वहीं घर के एक कमरे में उसने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल सिलवानी भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया हैँ।



