अग्निवीर प्रशिक्षण पूरा कर घर लौटे रवि चौरसिया : परिवारजनों ने किया जोरदार स्वागत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। भारतीय सेना के अग्निवीर में ज्वाइन करने के बाद उमरियापान निवासी रवि चौरसिया (संगम) के घर लौटने पर नगर में खुशी का माहौल देखने को मिला। भारतीय सेना अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए रवि चौरसिया 31 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूरा कर घर पहुंचे हैं । नगर के ह्रदय स्थल झंडा चौक में परिवारजनों सहित ग्रामवासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर, ढोल-नगाड़ों की धुन पर उनका जोरदार स्वागत किया। उमरियापान कस्बे के लोगों में देश सेवा के इस गौरवपूर्ण क्षण को लेकर उत्साह साफ झलक रहा था।
रवि चौरसिया ने कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण केंद्र में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने शारीरिक, मानसिक और तकनीकी दक्षताओं का अभ्यास कर सेना में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कीं। प्रशिक्षकों द्वारा भी उनके प्रदर्शन की सराहना की गई।
रवि की इस सफलता पर पिता लल्लूराम चौरसिया ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बेटा देश की सुरक्षा में योगदान देगा, यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है। रवि चौरसिया की माता सीमा चौरसिया ने तिलक लगाकर आरती उतारी और अपने लाड़ले को सीने से लगा लिया। इस भावुक क्षण में रवि चौरसिया ने सेना की टोपी माता पिता को पहनाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान दिलीप चौरसिया, प्रहलाद असाटी, सागर असाटी, प्रमोद असाटी, भन्नू चौरसिया, साहस चौरसिया, सक्षम चौरसिया, विंदा चौरसिया, गोविंद चौरसिया, सल्लू चौरसिया, रितिक चौरसिया, शिवम साहू, नंदू चौरसिया, सजल चौरसिया, संगीता चौरसिया, हर्षिता असाटी, आकांक्षा चौरसिया आदि नगरवासियों ने रवि चौरसिया की उपलब्धि से गदगद हो गए।



