क्राइम
अज्ञात युवक का शव मिला, दहशत का माहौल, एसपी पहुंचे घटना स्थल

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखेड़ी गांव में छोटेलाल सिंह के खेत के पास एक सैर में गर्म कपड़ों से ढका हुआ. अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को थाना पहुंच कर कमलेश सिंह के द्वारा दी गई।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित पुलिस ने घटनास्थल पर देखा तो शव के सिर में चोट और शव के आसपास खून डला मिला। पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक और फिंगरप्रिंट टीम पहुंची और हर पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है. वहीं हत्या की आशंका जताई जा रही है।



