मध्य प्रदेश

शहीद दिवस पर थमे रहे वाहनों के पहिए, महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर बापू की प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि की अर्पित

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
30 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे शहीद दिवस राष्ट्र पिता बापू की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भाजपाईयों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर सायरन के बीच श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।मौन धारण के दौरान दोनों तरफ वाहनों के पहिए थमे रहे। एसडीएम एलके खरे बोले कि समूचे भारत देश में जब वाहनों के पहिए शहीद दिवस पर दो मिनट के लिए रुक जाते हैं।वाहन चालक भी इस मौन सभा में वाहनों के सायरन बजाते हुए थोड़ी देर के लिए रुक जाते हैं। इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा महामाया चौक के सामने एसडीएम एलके खरे, नायब तहसीलदार शिवांगी खरे, सिटी ट्रेफिक प्रभारी गोविंद प्रसाद मेहरा, एएसआई जशवंत शर्मा आरक्षक संदीप जैन, विनोद तिवारी, महामंत्री राकेश तोमर, युवा मोर्चा नेता राकेश शर्मा विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय, हिउस के अध्यक्ष लीला प्रसाद सोनी, संतोष बघेल, राजेन्द्र दुबे सोमवारा, चन्द्रकृष्ण रघुवंशी, अश्वनी पटेल, गोलूनाथ योगी, दीपेंद्र पटेल, सचिन पारोचे खुशवंत विश्वकर्मा, दीपक तिवारी, सुमित दुबे, अमर मालवीय महेंद्र जाटव, राजेश ठाकुर, अश्वनी पटेल, दीपेंद्र पटेल, गोलुनाथ योगी, सचिन परोचे, खुशवंत विश्वकर्मा, सुमित धाकड़, अमर चौधरी आदि मौजूद हुए।

Related Articles

Back to top button