मध्य प्रदेश

सांदीपनि विधालय सिहोरा में विकासखंड स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मंगलवार को सांदीपनि विद्यालय सिहोरा में विकासखंड स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में जनपद पंचायत सिहोरा की अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य और संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका परिषद सिहोरा अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार उपाध्याय प्राचार्य ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत के तहत निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, गायन, स्वच्छता, वाद विवाद का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । विद्यार्थियों ने नवरात्रि पर्व पर मां के भजन कीर्तन प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि अग्निहोत्री मैडम ने मां की आरती प्रस्तुत की। मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें सामाजिक बुराइयों का प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य ने विकसित भारत के सन्दर्भ में भारत के बढ़ते कदम की चर्चा की। कार्यक्रम में ब्रजेश श्रीवास्तव बीआरसी, सत्यनारायण तिवारी, सुरेश यादव, अमित जैन, अशोक पटेल, अशोक राय, सविता पटेल, निधि शुक्ला, हर्षिता मिश्रा, अपूर्वा कुटार, संगीता काछी, शिखा मिश्रा, सरस्वती सिंह राणा आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हर्षिता मिश्रा ने किया।

Related Articles

Back to top button