मध्य प्रदेश

व्यारमा नदी में कपड़े धोने गए मासूम बच्चे पर मगरमच्छ ने किया हमला

गंभीर हालत में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, इलाज जारी
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले की व्यारमा नदी में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे कपड़े धोने गए 12 वर्षीय मासूम बच्चे पर व्यारमा नदी किनारे मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिससे मासूम को हाथ, पैर और अन्य जगह घायल कर देने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमारा, इमलिया चौकी थाना तेजगढ़ निवासी मुरारी रैकवार ने बताया कि पुत्र कपड़ा धोने कुलुआ दिनारी से निकली व्यारमा नदी किनारे गया था, तभी नदी से अचानक आए मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिससे पुत्र आकाश रैकवार उम्र 12 वर्ष को हाथ, पैर और अन्य जगह हमला करने पर बुरी तरह घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है, जिसका इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को मिलने पर तत्काल वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) महेंद्र सिंह उईके व दमोह रैंजर विक्रम चौधरी के निर्देशन में वनरक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर घायल मासूम को भर्ती कराया और 1 हजार रुपए की नगद राशि देकर तत्काल सहयोग किया ।

Related Articles

Back to top button